SASARAM : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बिहार बंद का असर सासाराम में देखने को मिला. जहां नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला औक पोस्ट ऑफिस चौराहा को जाम कर दिया.
इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने तथा एनआरसी को लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए. इस बंद का नेतृत्व 'माले' के अशोक बैठा ने किया.
सासाराम के धर्मशाला चौक से जुलूस निकाला गया और पूरे नगर का भ्रमण कर पोस्ट ऑफिस चौराहा को पूरी तरह से जाम कर दिया.
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. इस कानून के खिलाफ विपक्षी पार्टियां लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हंगामा और प्रदर्शन कर रही है. वाम दलों समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने इस कानून को मुसलमानों के खिलाफ बताया है.