SASARAM : इस वक्त एक ताजा खबर सासाराम से सामने आ रही है, जहां एक भीषण सड़क हादसे में एक सैप जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई है. रोड एक्सीडेंट में दोनों की मौत होने के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है. सदर हॉस्पिटल पर लोग काफी हंगामा कर रहे हैं. थानेदार पर भी हमला बोल उसे पीटने की कोशिश की गई है.
घटना सासाराम के शिवसागर थाना क्षेत्र की है, जहां घोरघट मोड़ के समीप एक भीषण सड़क हादसे में सैप जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई. मृतक सैप जवान प्रह्लाद यादव कैमूर के दुर्गावती थाना के डहला के रहने वाले बताये जा रहे हैं. जबकि एक अन्य मृतक अभिषेक टॉल प्लाजा कर्मी बताया जा रहा है, जो मूल रूप से सैदाबाद गांव का रहने वाला है. इन दोनों की मौत के बाद नाराज लोगों ने पहले एनएच दो को जाम कर दिया. फिर उन्होंने सदर हॉस्पिटल में काफी हंगामा किया.
सदर हॉस्पिटल में हंगामा करने के दऊरान पुलिस के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की गई. शिवसागर थानाध्यक्ष को भी भीड़ ने कमरे से खींचकर मारपीट करने का प्रयास किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. परिजनों का कहना है कि अभिषेक अपने गांव से बाइक से टोल प्लाजा पर कार्य करने के लिए जा रहा था. इस दौरान जवानों ने पुलिस जीप से उसका पीछा किया. कुछ दूरी पर उसके गले में लगे गमछे को पकड़ लिया. इससे अभिषेक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क पर गिरने से उसकी मौत हो गई.
इसी दौरान सैप जवान भी गिर पड़ा और पुलिस जीप के नीचे आने से उसका पैर कट गया. आनन-फानन में इलाज के लिए युवक और सैप जवान को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं जवान को रेफर कर दिया. लेकिन, बाद में सैप जवान ने दम तोड़ दिया.