SASARAM : रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल इलाके में भतीजे ने चाचा का मर्डर कर दिया है. जमीन विवाद को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. रोहतास पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात रोहतास जिला केकाराकाट थाना अंतर्गत जिला चिल्हा गांव की है, जहां जमीन के पुराने रंजीश में एक भतीजे ने अपने 70 वर्षीय चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक जगनारायण सिंह सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त अभियंता थे. बताया जाता है कि पिछले दिनों वे रांची से अपने पैतृक गांव काराकाट के चिल्हा में चैत नवरात्रि की पूजा कराने आए हुए थे.
इसी दौरान जब आज जगनारायण सिंह जलपान कर आराम कर रहे थे. उसी दौरान उसके भतीजा चंद्रमणि सिंह ने दरवाजा खुलवाया और आरोप है कि नशे की हालत में अपने ही चाचा को गोली मार दी. जिससे जगनारायण सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी भतीजा फरार बताया जा रहा है.
पुलिस ने सूचना पर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया हैं. फिलहाल आरोपी भतीजा के गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.