SASARAM : बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आये दिन बदमाश बड़ी घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं. ताजा मामला सासाराम का है, जहां बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी और उसे गहने और रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना सासाराम के परसथुआ थाना इलाके की है, जहां कथराई गांव में फेरी कर सामान बेचने वाले शख्स को गोली मारकर उसके साथ लूटपाट की गई है. बताया जाता है कि करगहर थाना क्षेत्र के धनेज गांव के रहने वाले रामाशंकर सेठ फेरी कर बर्तन-गहने आदि बेचते हैं. सोमवार को जब वह फेरी कर बर्तन और गहना-आभुषण बेचते हुए कथराई गांव के पास पहुंचे तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और उनके पास से गहने-नगदी आदि लूट लिए.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रामाशंकर सेठ को घटनास्थल पर से उठाकर सासाराम के सदर अस्पताल ले गई. घायल के बेटे ने बताया कि नगदी तथा गहना और अन्य सामान की लूट हुई है, जो कुल मिलाकर लगभग एक लाख के आसपास का होता है. पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है.