SASARAM:आज सासाराम में अपने 'जन गण मन यात्रा' के तहत सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार पहुंचे तथा जनसभा की। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने पूरे देश के युवाओं को उलझा कर रख दिया है। जिन युवाओं को आज रोजगार की आवश्यकता थी, उन्हें सीएए, एनआरसी आदि जैसे बहस में फंसा कर जो मूल मुद्दा है, उससे भटकाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि दंगा भड़का कर लोग गृह मंत्री बन जाते हैं। अगर हमारे बाबूजी भी दंगा भड़काने वाले होते तो अमित शाह के बेटे की तरह मैं भी बीसीसीआई का अध्यक्ष होता। उन्होंने कहा कि आज किसान आत्महत्या करने के कगार पर पहुंचे हुए हैं। उनके आमदनी का साधन बढ़ाने का उपाय नहीं किया जा रहा है।
कन्हैया ने कहा कि बुनियादी मुद्दों को दरकिनार कर भावनात्मक मुद्दों पर राजनीतिक की जा रही है। पूरे देश के माहौल को बिगाड़ना जा रहा है। उन्होंने 27 फरवरी को पटना में होने वाले सीपीआई के रैली में लोगों से भाग लेने की अपील की।