SASARAM: बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. हत्या, लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला सासाराम का है, जहां दिनदहाड़े साढ़े चार लाख रुपये की लूट हुई है.
घटना नगर थाना के फजलगंज के पास की है. बैंक से पैसा निकालकर एक गल्ला कारोबारी जा रहा था, तभी बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
बैंक से साढ़े 4 लाख रुपये निकालकर कारोबारी वकील राय करगहर जा रहे थे, तभी बदमाशों ने दिनदहाड़े रुपये लूट लिया और मौके से फरार हो गये. पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.