SASARAM: सासाराम में रामवनमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार पूर्व बीजेपी विधायक जवाहर प्रसाद की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। जवाहर प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जिला जज की कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। इस मामले पर अगली सुनवाई 30 मई को होगी।
दरअसल, सासाराम में हुई हिंसा के मामले में नगर थाना पुलिस ने चार केस दर्ज किए थे। जिसमें से एक केस में बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। इसी मामले में निचली अदालत ने 37 आरोपियों को बेल दे दी है लेकिन हत्या की धारा लगने के बाद बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की याचिका को रद्द कर दिया था।
नीचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए बीजेपी विधायक जवाहर प्रसाद ने जिला जज की कोर्ट में बेल की अर्जी लगाई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए जिला जज ने मामले को अपर जिला जज-1 की कोर्ट में भेज दिया। शुक्रवार को मामले पर सुनवाई करते हुए अपर जिला जज की कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी की मांग की है। अब इस मामले पर 30 मई को सुनवाई होगी।