1st Bihar Published by: Updated Sat, 30 May 2020 04:02:43 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : समस्तीपुर में पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत की बड़ी खबर सामने आ रही है. समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना इलाके में जमकर बवाल हुआ है. यह श्मशान में एक कोरोना वायरस की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार को लेकर लोगों ने प्रकाशन का विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने भी बल प्रयोग किया है.
बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत के बाद मुफस्सिल थाना इलाके के श्मशान में उसके शव का अंतिम संस्कार कराया जा रहा था. इसी बीच स्थानीय लोग वहां पहुंच गए. ग्रामीणों ने श्मशान में अंतिम संस्कार किए जाने का विरोध किया तो पुलिस से उनकी बहस शुरू हो गई. इसके बाद लोगों का विरोध भी हो गया और काफी देर तक वहां बवाल मचा रहा. ग्रामीण यह आरोप लगा रहे थे कि श्मशान में कोरोना पॉजिटिव मरीज की अंत्येष्टि करने से वहां संक्रमण फैल सकता है.
लगभग घंटे भर चले बवाल के बाद आखिरकार किसी तरह हालात को काबू में किया गया है. इस दौरान पुलिस पर ग्रामीणों ने पत्थरबाजी भी की और हंगामा कर रहे स्थानीय लोगों को पुलिस ने भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.