DELHI : लोक जनशक्ति पार्टी की कमान संभालने के बाद चिराग पासवान कुछ नया करने का प्रयास कर रहे हैं. चिराग का पूरा ध्यान इस बात पर लगा है कि पार्टी को कैसे नए तबके के बीच मजबूत बनाया जाए यही वजह है कि चिराग अब युवा और महिला वोटरों को फोकस कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में चिराग पासवान ने आज थ्री प्वाइंट एजेंडा पर फोकस किया है. चिराग पासवान ने एनडीए में कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाए जाने की मांग भी पीएम मोदी से की है साथ ही साथ एनडीए का संयोजक बनाने की भी अपील की है.
चिराग ने की यह मांग
चिराग ने बैठक में राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन, महिला आरक्षण बिल और इंडियन जूडिशल सर्विस के गठन का मामला उठाया है. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि इस सभी विषयों पर सदन में गंभीरता के साथ चर्चा होनी चाहिए. अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार चिराग बैठक में शामिल हुए.
बैठक में कई दल थे शामिल
बता दें कि सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज रणनीति को लेकर केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत विपक्ष के कई बड़े नेता बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला को हिरासत में रखने का मुद्दा भी उठा.