1st Bihar Published by: 17 Updated Sun, 08 Sep 2019 03:26:49 PM IST
- फ़ोटो
DESK: शाहरुख खान आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म जीरो में नजर आए थे. जो बॉक्सऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. डायरेक्टर आनंद एल राय की इस फिल्म के बाद से शाहरुख ने अब तक किसी भी नए प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट नहीं किया है. लेकिन पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि शाहरुख कटरीना कैफ के जल्द ही अली अब्बास जफर की फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसे लेकर शाहरुख ने अब इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है. https://twitter.com/iamsrk/status/1170495714985512960 शाहरुख ने एक ट्वीट में कहा, ""ये जानकर हमेशा अच्छा लगता है कि मेरी गैर मौजूदगी में और मेरे पीठ पीछे, मैं हमेशा परालौकिक तरीके से फिल्में साइन कर लेता हूं जिनके बारे में मुझे मालूम तक नहीं होता. लड़कों और लड़कियों, मैं फिल्में तब करता हूं जब मैं खुद ये बात कहूं कि मैं ये फिल्म करने वाला हूं. जाहिर है शाहरुख ने अपने एक ही ट्वीट में इस तरह की सभी खबरों का खंडन किया है जिनमें शाहरुख खान ने अली अब्बास जफर की फिल्म साइन कर लिए जाने की बातें सामने आ रही थी. फ़िलहाल आपको बता दे की शाहरुख खान इस वक्त सिर्फ प्रोडक्शन में ध्यान लगा रहे हैं.