ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब

शर्मनाक: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने सरकारी स्कूल को राजनीति का अड्डा बनाया, स्कूल में राजद का कार्यक्रम कर छात्राओं को बिठाया

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR EXCLUSIVE Updated Thu, 17 Aug 2023 03:30:39 PM IST

शर्मनाक: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने सरकारी स्कूल को राजनीति का अड्डा बनाया, स्कूल में राजद का कार्यक्रम कर छात्राओं को बिठाया

- फ़ोटो

MADHEPURA: बिहार के मधेपुरा से शिक्षा को शर्मसार करने वाली तस्वीर आयी है. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने लड़कियों के स्कूल में अपनी पार्टी का कार्यक्रम कराया. शिक्षा मंत्री स्कूल में अपनी पार्टी के कई नेताओं के साथ पहुंचे. स्कूल की लड़कियों को लाइन में खड़ा कर मंत्री चंद्रशेखर और राजद नेताओं के लिए तालियां बजवायी गयीं. इसके बाद केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ राजनीतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें स्कूली छात्राओं को बिठा लिया गया.


ये उस बिहार में हो रहा है, जहां शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने और शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए हर रोज कार्रवाई कर रहे हैं. केके पाठक ने शिक्षकों को पढाने के अलावा किसी दूसरे काम में नहीं लगाने का फरमान जारी कर रखा है. लेकिन शिक्षा मंत्री सरकारी स्कूल में राजनीतिक कार्यक्रम कर रहे हैं.


मधेपुरा के स्कूल में सियासी खेल

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का वीडियो फर्स्ट बिहार के पास है. इसमें वे मधेपुरा के जीतापुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे हैं. शिक्षा मंत्री ने इस स्कूल के परिसर में राजद की ओर से चलाया जा रहा कार्यक्रम अंबेडकर परिचर्चा कराया. सायरन वाली गाड़ी से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर जीतापुर स्कूल परिसर में पहुंचते हैं. उनके वहां पहुंचते ही महागठबंधन, राजद औऱ चंद्रशेखर यादव जिंदाबाद के नारे लगते हैं. 


राजद नेताओं के साथ छात्राओं के बीच पहुंचे मंत्री

इसके बाद का जो वीडियो है वो और हैरान कर देने वाला है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर राजद के कई नेताओं के साथ स्कूल कैंपस में पहुंचते हैं. मंत्री के स्वागत के लिए वहां छात्राओं को लाइन में खड़ा कर रखा गया था. लाइन में खड़ी छात्रायें मंत्री के स्वागत में तालियां बजा रही हैं और मंत्री के साथ राजद के कई नेता उन छात्राओं के बीच से सीना ताने गुजर रहे हैं. 


छात्राओं को बिठाकर सभा की

मंत्री ने उसके बाद छात्राओं को अपनी सभा में बिठा लिया. ये राजद का कार्यक्रम था. मंच पर लगे बैनर में लालू-तेजस्वी समेत दूसरे राजद नेताओं की तस्वीर लगी थी. छात्राओं को अपनी मीटिंग में बिठा कर मंत्री चंद्रशेखर ने भाषण दिया. उसमें केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को जमकर कोसा गया. स्कूल परिसर और स्कूली छात्राओं को बिहार के शिक्षा मंत्री ने अपनी राजनीति का हथियार बना लिया.


शिक्षा मंत्री ने स्कूल में ही बैठकर प्रेस कांफ्रेंस भी की. वहां भी सिर्फ और सिर्फ सियासी बातें की. शिक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री से लेकर केंद्र सरकार को खरी खोटी सुनायी. साथ में राजद के नेता भी बैठे रहे. छात्राओं के सरकारी स्कूल को सियासत का अड्डा बनाने के बाद शिक्षा मंत्री वहां से निकल गये. 


क्या मंत्री पर कार्रवाई होगी

न सिर्फ सरकार बल्कि हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कई दफे ये कह चुका है कि किसी स्कूल को राजनीति का केंद्र नहीं बनाया जा सकता. फिर बिहार के शिक्षा मंत्री ने कैसे लड़कियों के स्कूल को राजनीति का अड्डा बना लिया. स्कूल में राजनीतिक कार्यक्रम कैसे हुए. राजद नेताओं के लिए छात्राओं से तालियां क्यों बजवायी गयी. राजनीतिक मीटिंग में स्कूल की छात्राओं को कैसे बिठा लिया गया. बिहार सरकार के पास इसका जवाब नहीं होगा. 


बता दें कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर तेजस्वी यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. वे अपने बयानों और हरकतों से लगातार विवादों में रहे हैं. नीतीश कुमार ने उसे लाइन पर लाने के लिए ही शिक्षा विभाग में केके पाठक की तैनाती कर दी है. इसके बाद मंत्री की हेकड़ी निकल गयी. लेकिन अब वे सरकारी स्कूलों को राजनीति का अड्डा बना रहे हैं.