SARKARI NAUKARI : रेलवे में 3 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

SARKARI NAUKARI : रेलवे में 3 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

DESK : रेलवे में नौकरी करने का ख्वाब देख रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे में इन दिनों बंपर नौकरियां निकली हुई हैं. रेलवे के अंतर्गत अप्रेंटिस पद के लिए तीन हजार से ज्यादा भर्तियां होनी हैं. जो कैंडिडेट सेंट्रल रेलवे के अप्रेंटिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाना होगा. 


दरअसल, रेलवे ने एक 2422 पदों पर नौकरियां निकाली हैं तो ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 700 से अधिक पदों पर रिक्तियां निकाली हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) सेंट्रल रीजन ने ट्रेड अप्रेंटिस की कुल 2422 रिक्तियों पर योग्यै उम्मी दवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके तहत मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलापुर क्लहस्ट‍र में उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. 


16 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट को संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेशन धारक और कम-से-कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं पास होना आवश्यक है. आवेदन के लिए आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष तय की गई है. आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए छूट का भी प्रावधान है. 


हालांकि जो उम्मीदवार इन नौकरियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए काफी कम समय बचा हुआ है. आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 17 जनवरी से हो गई थी. यह 16 फरवरी तक चलेगी. कैंडिडेट्स का चयन मेरिट के आधार पर होगा. जनरल/ओबीसी/ईडब्यूके  एस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्कट 100/- रुपये है. इसके अलावा, आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क/ है.