सरकारी कर्मियों के लिए नई गाइडलाइन जारी, बिहार सरकार ने दिए 18 निर्देश

सरकारी कर्मियों के लिए नई गाइडलाइन जारी, बिहार सरकार ने दिए 18 निर्देश

PATNA : कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो गई है. 1 जून से पूरे देश में स्थितियां सामान्य हो रही हैं. बिहार में भी आज से काफी चहल-पहल देखा जा रहा है. बिहार सरकार की ओर से सरकारी कर्मियों के लिए भी एक नई गाइडलाइन जारी की गई है. राज्य सरकार ने 18 निर्देश दिए हैं, जिसे कर्मचारियों को ऑफिस में पालन करना है.


अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की ओर से विकास आयुक्त, डीजीपी, प्रमंडलीय आयुक्त, विभागाध्यक्ष और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इन दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई है. सरकारी कार्यालयों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी कर्मियों को इसका पालन करना होगा.


सरकारी कर्मियों के लिए नई गाइडलाइन -

1. सभी कर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा 

2. दो कर्मी एक दूसरे के आमने-सामने नहीं बैठेंगे 

3. आंख, नाक और मुंह को छूने से बचना होगा 

4. खांसते या छींकते समय मुंह को ढकना होगा 

5. फोन, बोर्ड, दरवाजों आदि की नियमित सफाई करनी होगी 

6. दूसरे कर्मियों के सामन का उपयोग करने से बचना होगा 

7. लिफ्ट के बदले यथासंभव सीढ़ी का प्रयोग करें 

8. एक लिफ्ट के अंदर 4 से ज्यादा आदमी नहीं होंगे, दिवार की ओर मुंह करना होगा 

9. लिफ्ट का इंतजार लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए करना होगा 

10. यथासंभव सेंट्रलाइज़्ड AC का प्रयोग फिलहाल नहीं किया जायेगा 

11. ऑफिस में प्रवेश के लिए एक गेट का प्रयोग नहीं करना होगा 

12. कोरोना संक्रमित के टच में आने के बाद खुद को क्वारंटाइन रखना होगा 

13. लंच के दौरान समूह में भोजन करने से बचना है 

14. लंच के लिए Staggered time रखा जायेगा 

15. जो कर्मी कोरोना का सैंपल दिए रहेंगे, रिपोर्ट आने तक उनको ऑफिस नहीं आना होगा

16. ऑफिस में भीड़ नहीं जुटाना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा 

17. सार्वजनिक स्थल पर थूकना मना होगा, पकड़े जाने परदण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी 

18. मीटिंग यथासंभव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी