PATNA : नीतीश सरकार के मंत्री मंगल पांडे से नाराज ए ग्रेड नर्स तेजस्वी के आवास पर फरियाद लगाने पहुंची हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की गैर मौजूदगी में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने इनकी फरियाद सुनते हुए कहा कि आप सब लोगों की समस्या को दूर करने की हम पूरी कोशिश करेंगे.
ए ग्रेड नर्स ने बताया कि वो बीपीएससी के माध्यम से ए ग्रेड में बहाल हुई थी लेकिन केवल एक ही जिला के ज्यादातर लोगों की नियुक्ति कर दी गई. ना ही विभाग ने कोई कटऑफ निकाला और ना ही किसी कैटेगरी का ख्याल रखा. केवल एक ही जाति समूह के लोगों की सबसे ज्यादा बहाली की गई है जिसकी शिकायत लेकर ए ग्रेड नर्स पिछले कई दिनों से लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर भी यह लोग पहुंचे थे फरियाद लगाने जहां तेज प्रताप यादव से मुलाकात के बाद इन लोगों ने कहा कि बड़ी उम्मीद लेकर आपके पास आए हैं अगली बार आप की सरकार भी बनेगी जनरल कैटेगरी के लोग नीतीश कुमार को वोट देकर ठगा ठगा महसूस कर रहे हैं.
मामले पर इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारी तो सरकार नहीं है लेकिन हम से जितना होगा हम कोशिश करेंगे. तेज प्रताप यादव ने फर्स्ट बिहार झारखंड से कहा कि इन लोगों को न्याय दिलाने के लिए आप आवाज उठाइए, बगल में ही मुख्यमंत्री का आवास है लेकिन जो सच में कोरोना योद्धा हैं उनकी सुध लेने वाला सरकार का एक भी व्यक्ति नहीं है.