1st Bihar Published by: Updated Thu, 24 Dec 2020 09:01:08 AM IST
- फ़ोटो
DESK : नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है. सरकार की तरफ से ताजा संसोधनों का प्रस्ताव भी किसानों ने ठुकरा दिया है. किसानों की मांग है कि सरकार बिना किसी शर्त के बातचीत करने सामने आए. किसानों की तरफ से तीनों कानून वापस करने की मांग है, लेकिन सरकार इसपर तैयार नहीं है.
इन सब के बीच आज राहुल गांधी की अगुआ में कांग्रेस नेता किसानों के पक्ष में 10.45 बजे विजय चौक से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे. कृषि कानूनों के मसले पर राहुल गांधी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षर वाला पत्र राष्ट्रपति को सौंप कानून वापसी की अपील करेंगे.
बता दें कि इन सब के बीच किसान आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें आंदोलन का कारण बताएंगे. किसान मोर्चा की ओर से अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अगर लोगों के कुछ सवाल हो तो वो जवाब दे सकें.