पेंशनभोगियों को सरकार ने दी बड़ी राहत, 31 दिसंबर तक कर सकेंंगे ये काम

1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Sep 2020 03:30:31 PM IST

पेंशनभोगियों को सरकार ने दी बड़ी राहत, 31 दिसंबर तक कर सकेंंगे ये काम

- फ़ोटो

DESK : कोरोना संकट के इस काल में केंद्र सरकार ने पेंशनभोगियों को एक बड़ी राहत दी है. पेंशनधारी जीवन प्रामाणपत्र अब 31 दिसंबर तक जमा करा सकते हैं. यानि कि पेंशनभोगी अपना जीवन प्रमाणपत्र एक नवंबर से 31 दिसंबर के बीच जमा करा सकते हैं. 

इसकी घोषणा कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने  की.  उन्होंने कहा कि महामारी और बुजुर्गों को कोरोना से खतरे को देखते हुए ‘‘केंद्र सरकार के सभी पेंशनभोगी एक नवंबर, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 तक जीवन प्रमाणपत्र जमा करा सकते हैं.’’  

बता दें कि पेंशन जारी रखने के लिए पेंशनधारी  जीवन प्रमाणपत्र सिर्फ नवंबर माह में जमा कराते हैं, लेकिन इस बार 31 दिसंबर तक का डेट दिया गया है. सरकार द्वारा जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने का समय बढ़ने से बुजुर्गों को काफी राहत मिलेगी.  मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बैंक शाखाओं में भीड़भाड़ से बचने के लिए बैंकों से कहा गया है कि वे रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के दायरे में पेंशनभोगियों से जीवन प्रमाणपत्र लेने के लिए वीडियो आधारित ग्राहक पहचान प्रक्रिया (वी-सीआईपी) का इस्तेमाल करने का प्रयास करें.