Bihar Crime News: कलयुगी बेटों ने माँ को पीटकर किया अधमरा, समझाने आए बहन और जीजा पर भी हमला कांग्रेस ने चेहरा हटाकर PM मोदी को बताया गायब, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने बोला जमकर हमला Pawan Kalyan: पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले नेताओं पर भड़के पवन कल्याण, कहा “उस देश से इतना ही प्यार है तो यहां क्यों हो?” Bihar News: सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार ने दी मदद, आश्रितों को मिले 100 करोड़ Bihar News: सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार ने दी मदद, आश्रितों को मिले 100 करोड़ ऋतुराज सिन्हा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा..जब देश को उनकी जरूरत होती है, तब सशरीर वो गायब हो जाते हैं परशुराम जयंती पर छातापुर में भव्य ब्राह्मण सम्मेलन कल, VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कार्यक्रम में आने का दिया निमंत्रण Bihar Land News: एक क्लिक पर मिलेगी भू-अर्जन से जुड़ी हर जानकारी, मंत्री ने लॉन्च किया MIS पोर्टल Bihar Land News: एक क्लिक पर मिलेगी भू-अर्जन से जुड़ी हर जानकारी, मंत्री ने लॉन्च किया MIS पोर्टल Pahalgam Terror Attack: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की कोई मदद नहीं करेगा तुर्की, भिखारियों की आखिरी उम्मीद भी टूटी
1st Bihar Published by: Updated Fri, 28 Feb 2020 12:58:24 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : नियोजित शिक्षकों के हड़ताल का मुद्दा आज विधान परिषद में गूंजा।बीजेपी एमएलसी डॉ नवल किशोर यादव ने विधान परिषद में नियोजित शिक्षकों का मामला उठाया।शिक्षा मंत्री डॉ कृष्ण नंदन वर्मा ने उनकी सवालों का जवाब दिया। नियोजित शिक्षकों के मामले में काफी देर तक वाद-विवाद चलता रहा । सरकार ने जहां नियोजित शिक्षकों के मामले में सेवाशर्त नियमावली जल्द तैयार कर लेने का भरोसा दिलाया है वहीं । माध्यिमक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए लेवल सात और आठ का वेतन जल्द देने का एलान किया है।
इसको भी पढ़ें: बिहार में 1164 हड़ताली शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई, अभी और शिक्षकों पर गाज गिराने की तैयारी में सरकार
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने नियोजित शिक्षकों के मांग के सिलसिले में कहा कि सरकार उन्हें सम्मानजनक वेतन देना चाहती है। मुख्यमंत्री ने भी सदन में नियोजित शिक्षकों का वे पूरी तरह हित चाहते हैं।उनकी वेतन में सरकार पहले भी बढ़ोतरी करती रही है और आगे भी बढ़ाएगी। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री की अपील के बाद स्थितियां बदली हैं। उन्होनें कहा कि शिक्षकों के वेतन में सातवें वेतन के आधार पर ही बढ़ोतरी की गयी है। सेवाशर्त की मांग भी सरकार मानने को तैयार है। शिक्षक समझदार हैं उन्हें सोचना चाहिए था कि अभी बच्चों को भविष्य का मामला है। परीक्षा का वक्त है, कॉपी जांचनी है, लेकिन वे हड़ताल पर चले गए। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री जी बिना मांगे की शिक्षकों को सबकुछ देते रहे हैं।शिक्षा मंत्री ने शायराना अंदाज में कहा कि 'कुछ तो मजबूरियां रहीं होगी यूं कोई बेवफा नहीं होता' ।
इस बीच कई सदस्यों ने पूरक प्रश्नों में इस मुद्दे पर कई सवाल किए तो उन्होनें कहा कि वे मूल प्रश्नकर्ता डॉ नवल किशोर यादव के सवालों का जवाब तैयार करके आए हैं। तो इस पर आरजेडी नेता डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि आपको एंटीसिपेडेट सवालों की तैयारी भी कर के आनी चाहिए थी। मैं भी मंत्री रहा हूं। पूरक प्रश्नों में मूल प्रश्नों से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाते हैं। इस पर सदन में ठहाके लगने लगे। उन्होनें कहा कि शिक्षक मेंटल काम करता है। शारीरिक और मानसिक कार्य करने में बहुत अंतर है। अगर शिक्षक को मानसिक शांति नहीं होगी तो वो बच्चों को भला क्या पढ़ा पाएगा। शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन मिलना निहायत ही जरुरी है।
डॉ नवल किशोर यादव ने नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि एक शिक्षक को स्कूल में पानी पिलाने वाले से भी कम वेतन शिक्षकों को मिल रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने खुद भी कहा है कि शिक्षकों को चपरासी से भी कम वेतन मिलता है। उन्होनें कहा कि जब आप सातवां वेतन देने के लिए तैयार है तो फिर शिक्षकों से वार्ता में देर क्यों कर रहे हैं। उन्हें बुलाइए बात कीजिए। उनकी मांगों को पूरा कीजिए। इसमें देर क्यों कर रहे हैं।
इस बीच डॉ केदार पांडेय ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को वेतन का मामला उठाया वे भी हड़ताल पर जा चुके हैं। उन्होनें कहा कि प्राथमिक स्कूलों से भी कम वेतन माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का है। सरकार उन्हें वेतनमान के लेवल सात और आठ का फायदा नहीं दे रही हैं जिसकी मांग वे वर्षों से उठाते रहे हैं। अगर सरकार इसे लागू कर दे तो इन शिक्षकों का वेतन ऐसे ही बढ़ जाएगा। इसमें सरकार को परेशानी भी नहीं होनी चाहिए। इस पर शिक्षा मंत्री डॉ कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है इसे जल्द ही लागू किया जाएगा।