PATNA : असंगठित क्षेत्र के 17 लाख 60 हजार 235 श्रमिकों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है. बिहार सरकार सभी को पेंशन की सौगात देने की योजना बना रही है, जिसका लाभ सभी को मिलेगा.
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना जैसी पेंशन स्कीम में निबंधित श्रमिकों को लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकार अपने खजाने से अंशदान करेगी. इसके लिए श्रम संसाधन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. सीएम के स्तर से प्रस्ताव पर विमर्श होने के बाद इसे राज्य कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. यह स्कीम श्रमिकों को बुढ़ापे के समय सम्मानजनक जीवनयापन करने में मदद करेगा. इस योजना के तहत 60 साल के बाद श्रमिकों को तीन हजार पेंशन की गारंटी दी जाती है.
श्रम संसाधन विभाग के अनुसार पीएम श्रमयोगी मानधन योजना में अगले पांच साल के दौरान प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के एक करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को लाभ दिलाने का लक्ष्य है. इस कैटेगरी में रेहड़ी, खोमचे, रिक्शा चलाने वाले, कचरा बीनने वाले, कृषि, बीड़ी, हथकरघा सहित घरेलू नौकर और काम वाली बाइयां शामिल होंगी.