DESK : ठंड के मौसम में होंठ फटने की समस्या बड़ों से ले कर बच्चों तक को होती है. इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे शरीर में पानी की कमी, एलर्जी या फिर आयरन की कमी. जिसके लिए स्पेशलिस्ट को दिखाने के अलावा कुछ घरेलू नुस्खे अपना कर भी फटे होठों को ठीक किया जा सकता है. अगर आप भी होटों को फटने से बचना चाहते है तो अपना सकते हैं इन आसान से घरेलू उपायों को-
-बादाम के तेल में मौजूद ओमेगा 3 और फैटी एसिड होठों को नरम बनाते है और उन्हें फटने से बचाते है.
-बादाम में मौजूद विटामिन ई होठों को निराश करते है और उनके रंग को भी निखार देते है.
-बादाम तेल को लिप बाम की तरह भी इस्तेमाल कर हलके हाथों से होठों को मसाज कर सकते है.
-रोजाना इस तेल के इस्तेमाल से आपके होंठ नहीं फटेंगे
-दूध की मलाई में कुछ बूंद बादाम तेल और हल्दी मिला कर होठों की मालिश करें.
-बादाम तेल में शहद मिला कर लगाने से भी होंठ मुलायम होते है.
-बादाम तेल में चीनी और शहद मिला कर होठों को स्क्रब कर सकते है जिससे डेड सेल्स रिमूव हो जायेंगे.