PATNA : जनवरी के महीने में लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है, ऐसा शायद पहले कभी देखने को नहीं मिला हो. लेकिन यह हकीकत है कि ठंड के मौसम में लोग गर्मी महसूस कर रहे हैं. सूरज की तपिश ऐसी है जैसे मानो मार्च का महीना चल रहा है. गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि नीचे का पारा ऊपर चढ़कर 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा. बिहार में सबसे गर्म मौसम पटना के अंदर रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के अलग-अलग इलाकों में 4 दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं,जिसके कारण निम्न हवा का दबाव सक्रिय है और इसी के कारण तापमान में 4 डिग्री से लेकर 8 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को मौसम बेहद गर्म रहा. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा बहुत लंबे वक्त तक नहीं रहने वाला है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में जिस तरह से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जम्मू-कश्मीर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से बर्फबारी हो रही है, उससे यह है कि आगे आने वाले दिनों में बिहार के अंदर भी पारा नीचे लुढ़केगा.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटे तक के मौसम का यह शुष्क मिजाज जारी रहेगा. तापमान बहुत ज्यादा नीचे जाने की उम्मीद नहीं है क्योंकि आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की संभावना है.