SARAN: गंडक नदी में चार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद गंडक ने कई जगहों पर तबाही मचाना शुरू कर दिया है. सारण तटबंध टूट गया है. जिसके कारण 36 से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. अब बाढ़ का पानी इन गांवों में तबाही मचाने लगा रहा है.
कई जगहों पर टूटा तटबंध
सारण तटबंध टूटने के बाद देवापुर के पास एनएच 28 पर बाढ़ का पानी बह रहा है. यह पानी बाढ़ का पानी गोपालगंज के बरौली प्रखंड के गांवों को डूबते हुए सिधवलिया, बैकुंठपुर की ओर बढ़ रहा है. बांध टूटने की सूचना मिलने के बाद मशरक, इसुआपुर, तरैयां, पन्नापुर, मढ़ौरा प्रखंड के कई गांवों में अफरातफरी का माहौल हो गया है. बड़ी संख्या में लोग गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर कुछ चले और बाकी जा रहे हैं.
गोपालगंज में भी टूटा बांध
सारण के अलावे गोपालगंज में पायलट और जमींदारी बांध बरौली, बैकुठपुर, गोपालगंज सदर,मांझागढ़ में टूट गया. देवापुर और पुरैना में सारण तटबंध के टूट जाने से बरौली के 20, सिधवलिया के 4, मांझागढ़ के 5 व बैकुंठपुर के 5 नए गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है. इन गांवों में रात में लोग सोए थे. जब सबुह देख तो चारों तरफ पानी ही पानी था