DESK: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विवाद मामले पर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया है। चुनाव आयोग ने अजित गुट को ही असली एनसीपी करार दिया है। चुनाव आयोग का कहना है कि एनसीपी का नाम और चुनाव चिन्ह इस्तेमाल करने का अधिकार अजित पवार गुट को है।
चुनाव आयोग के इस फैसले से शरद पवार को बड़ा झटका लगा है। 10 से अधिक सुनवाई के बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि इससे पहले शिवसेना पार्टी विवाद में चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका दिया था और शिंदे गुट को ही असली शिवसेना बताया था। अब चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को ही असली एनसीपी करार दिया है।