शरद पवार गुट को मिला नया नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा

शरद पवार गुट को मिला नया नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा

DESK: महाराष्ट्र से बड़ी खबर आ रही है शरद पवार गुट की पार्टी को नया नाम मिल गया है। अब इनकी पार्टी का नया नाम 'एनसीपी शरद चंद्र पवार' होगा। चुनाव आयोग ने इस नाम को मंजूरी भी दे दी है। इससे पहले शरद पवार गुट ने एनसीपी की कमान छिनने के बाद चुनाव आयोग को अपने पार्टी का नया नाम और चुनाव चिन्ह सौंपा था। 


चाय का कप और सूर्यमुखी का फूल और उगते सूरज को चुनाव चिह्न के तौर पर अपनाने का प्रस्ताव एनसीपी गुट ने रखा था। वही पार्टी के नये नाम के तौर पर शरद पवार कांग्रेस, मी राष्ट्रवादी और शरद स्वाभिमानी बताया था। जिसमें पार्टी का नाम फाइनल हो गया है।


 चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार नाम दिया है। बता दें कि 6 फरवरी को चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट को तगड़ा झटका देते हुए असली एनसीपी अजीत पवार गुट के हवाले किया था। चुनाव आयोग के फैसले पर जहां शरद गुट ने आपत्ति जतायी तो वही अजीत पवार गुट ने स्वागत किया।