शराबबंदी वाले बिहार में लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, गाड़ी से कूदकर भागे तस्कर

शराबबंदी वाले बिहार में लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, गाड़ी से कूदकर भागे तस्कर

JEHANABAD: बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है लेकिन शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। पुलिस की नजर से बचने के लिए लग्जरी कार से धंधेबाज शराब की तस्करी कर रहे हैं। लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और कार को जब्त कर भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें बरामद की। 


जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र अंतर्गत उबेर गांव से लग्जरी एसयूवी कार गाड़ी पर 243 बोतल अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले में घोसी थाना अध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सूचना मिली कि लग्जरी गाड़ी पर भारी मात्रा में शराब तस्कर शराब लेकर जा रहे हैं। 


उसी सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई जिसमें शराब और गाड़ी बरामद बरामद किया गया है। हालांकि शराब तस्कर पुलिस को देखते ही गाड़ी से कूद कर भाग गए जिसके बाद शराब तस्करों के बारे में पता किया जा रहा है। जिन लोगों की इसमें संलिप्तता होगी उसकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी साथ ही साथ उसने बताया कि सभी अंग्रेजी शराब उत्तर प्रदेश राज्य के निर्मित है और यहां सप्लाई करने के नियत से लाया गया था।