शिक्षा के मंदिर में शराब पीकर टीचर ने किया हंगामा, गिरफ्तारी के बाद DEO ने किया सस्पेंड

शिक्षा के मंदिर में शराब पीकर टीचर ने किया हंगामा, गिरफ्तारी के बाद DEO ने किया सस्पेंड

SAMASTIPUR: शराब पीकर स्कूल आना एक टीचर को भारी पड़ गया। पुलिस ने शराबी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। वही डीईओ के आदेश पर उक्त टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला समस्तीपुर के शिवाजी नगर प्रखंड के सीमापार बंधार प्राथमिक विद्यालय का है। जहां नशे में धुत शिक्षक ने जमकर हंगामा मचाया। शिक्षा के मंदिर में उसकी इस हरकत को देखते हुए डीईओ ने कार्रवाई की है। 


मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक दिलीप राम शराब पीकर स्कूल में आया था। जहां छात्रों और शिक्षकों के साथ गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान स्कूल में वह हंगामा मचाने लगा। दूसरे शिक्षक जब समझाने पहुंचे तो वह उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गया। जिसके बाद आस-पास के ग्रामीण स्कूल में पहुंच गये। ग्रामीणों ने भी दिलीप राम को शांत कराने की कोशिश की लेकिन उसने उनकी भी बात नहीं मानी।


 हंगामा होता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच में शिक्षक के शराब पीने की पुष्टि होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिलीप राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वही पुलिस ने भी शराबी शिक्षक को जेल भेज दिया है। शिक्षक दिलीप राम के इस रवैय्ये से स्कूल के शिक्षक भी हैरान हैं। ग्रामीणों के बीच दिनभर इसी बात की चर्चा होती रही। ग्रामीणों का कहना था कि शिक्षा के मंदिर में शराब पीकर  जब शिक्षक स्कूल आएंगे तो इससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए।