शराब माफिया की कार ने 2 लोगों कुचला, एक की मौके पर मौत

शराब माफिया की कार ने 2 लोगों कुचला, एक की मौके पर मौत

VAISHALI: शराब तस्कर की कार ने दो लोगों को कुचल दिया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना हाजीपुर बेलसर ओपी थाना क्षेत्र के जारण गांव की है। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। 


बताया जाता है कि शराब तस्करों का पीछा पुलिस कर रही थी। तभी शराब तस्करों ने साइकिल सवार दो लोगों को कुचल दिया जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। 


घायल शख्स को बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया गया है। मौके पर मौजूद पुलिस ने शराब से भरी लग्जरी कार को जब्त कर लिया है जबकि शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।