ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar politics : 'अरे भले आदमी जरा जोर से बोलो ...', शाहाबाद में ऐसा क्यों कहे अमित शाह; जानिए वजह Bihar News: करंट लगने से बच्ची की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप Railway Board : रेल यात्री के लिए राहत वाली खबर ! अब राजगीर तक जाएगी पटना-लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस, जानिए टाइम और स्टोपेज Swami Avimukteshwarananda statement: ‘यह तुम्हारी नहीं, तुम्हारे गुरु की मूर्खता है’, धीरेंद्र शास्त्री को अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब BIHAR CRIME : स्मैक पीने से मना करना पड़ा महंगा, गुस्साए कर दिया एसिड अटैक; 14 जख्मी Bihar Crime News: बहू के कारनामे से पिता-पुत्र की मौत, छोटे बेटे की हालत गंभीर BIHAR NEWS : बच्चों से भरी स्कूल बस और पेट्रोल टैंकर की टक्कर, आधा दर्जन से अधिक बच्चे बुरी तरह घायल Bihar News: बिहार में दर्दनाक हादसा, डैम में नहाने गए 8 युवक डूबे; 2 की मौत से मचा हड़कंप Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने RJD और कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- राहुल गांधी ने तेजस्वी को ‘बाजार में लूट लिया’ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल रंग लाई, बर्खास्त कर्मियों में उमड़ा उत्साह, अब तक इतने कर्मी लौटे वापस

शराब बेचने से मना किया तो मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर पर किया हमला

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 18 Nov 2023 02:24:26 PM IST

शराब बेचने से मना किया तो मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर पर किया हमला

- फ़ोटो

MUNGER: बिहार में पूर्ण शराबबंदी 2016 से लागू है इसके बावजूद ना तो पीने वाले सुधर रहे हैं और ना ही बेचने वाले ही अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं। ताजा मामला बिहार के मुंगेर जिले का है जहां शराब बेचने से मना करने पर शराब माफिया ने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार संजय राम की गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। घटना से गुस्साएं लोग सड़क पर उतर गये और हंगामा करने लगे। जिसके कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। 


इस दौरान गुस्साएं लोगों ने आरोपी के घर में भी तोड़फोड़ की और पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सहित 8 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुटी है। मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शादीपुर में 13 नवंबर की रात शराब बेचने का विरोध करने पर पड़ोस में रहने वाले शराब माफिया विक्की कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार संजय राम को गोली मार दी। घायल का पटना के पारस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहीं शव के मुंगेर पहुंचते ही आक्रोशित परिजनों ने घटना को विरोध में हंगामा करने लगे। 


मुख्य सड़क को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। शादीपुर में शव के साथ सड़क को जाम करते हुए पीपलपांती रोड स्थित आरोपी के घर में भी जमकर तोड़फोड़ की। स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए मुंगेर एसपी के आदेश पर तीन डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच मामले को शांत कराने में जुटी है। इधर मृतक के पिता सुरेंद्र राम, भाई रिंकू राम, बहन रिंकी देवी सहित अन्य परिजनों ने घटना के चार दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश जताया और पुलिस से आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की। 


परिजनों का कहना था कि खून के बदला खून चाहिए इससे पहले भी आरोपी के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था लेकिन पुलिस ने तब उसे छोड़ दिया था। यदि पुलिस नहीं छोड़ती तो संजय राम की हत्या नहीं होती।  वहीं पुलिस ने तत्काल पुलिस ने आरोपी के मां, भाई और भाभी को हिरासत में ले थाना ले आई है। मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया की तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रण कर लिया गया है।  परिजनों की कुछ मांग थी जिसको सुन लिया गया है और परिजनों को आश्वासन भी दिया गया है की आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही आरोपी के कुछ परिजनों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। फिलहाल अभी स्थिति सामान्य है।