Bihar News: बिहार में गर्मी से बचाव का अनोखा ठिकाना, मिलेगा गोवा जैसा मजा; जानिए... Iran Israel War: खामनेई ने किया जंग का ऐलान, फतह मिसाइल से इजरायल पर हमला; तेल अवीव और तेहरान में भारी तबाही Bihar News: DGP का सख्त आदेश, गवाही से गैरहाजिर पुलिस अधिकारियों के वेतन में होगी कटौती Bihar News: BJP के पूर्व विधायक के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, अश्विनी चौबे पर भी मुकदमा दर्ज Bihar News: गंडक नदी में घड़ियालों की बेतहाशा बढ़ोतरी, 10 साल में 1000 के पार पहुंची संख्या Bihar News: सब्जी मंडी में युवक को दबंगई पड़ी भारी, एसएसबी जवान और पुलिस अधिकारी से हाथापाई के बाद गिरफ्तार Bihar News: यातायात पुलिस के 24 कर्मियों पर गिरी गाज, SP ने इस कारण किया निलंबित Bihar Crime News: लखीसराय में डबल मर्डर, मुखिया और वार्ड सदस्य को मारी गोली Bihar Crime News: आपसी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, छह हिरासत में Bihar News: राजस्व विभाग की जांच में बड़ा खुलासा, जरूरतमंदों को नहीं दी गई जमीन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 18 Nov 2023 02:24:26 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: बिहार में पूर्ण शराबबंदी 2016 से लागू है इसके बावजूद ना तो पीने वाले सुधर रहे हैं और ना ही बेचने वाले ही अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं। ताजा मामला बिहार के मुंगेर जिले का है जहां शराब बेचने से मना करने पर शराब माफिया ने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार संजय राम की गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। घटना से गुस्साएं लोग सड़क पर उतर गये और हंगामा करने लगे। जिसके कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।
इस दौरान गुस्साएं लोगों ने आरोपी के घर में भी तोड़फोड़ की और पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सहित 8 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुटी है। मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शादीपुर में 13 नवंबर की रात शराब बेचने का विरोध करने पर पड़ोस में रहने वाले शराब माफिया विक्की कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार संजय राम को गोली मार दी। घायल का पटना के पारस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहीं शव के मुंगेर पहुंचते ही आक्रोशित परिजनों ने घटना को विरोध में हंगामा करने लगे।
मुख्य सड़क को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। शादीपुर में शव के साथ सड़क को जाम करते हुए पीपलपांती रोड स्थित आरोपी के घर में भी जमकर तोड़फोड़ की। स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए मुंगेर एसपी के आदेश पर तीन डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच मामले को शांत कराने में जुटी है। इधर मृतक के पिता सुरेंद्र राम, भाई रिंकू राम, बहन रिंकी देवी सहित अन्य परिजनों ने घटना के चार दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश जताया और पुलिस से आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की।
परिजनों का कहना था कि खून के बदला खून चाहिए इससे पहले भी आरोपी के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था लेकिन पुलिस ने तब उसे छोड़ दिया था। यदि पुलिस नहीं छोड़ती तो संजय राम की हत्या नहीं होती। वहीं पुलिस ने तत्काल पुलिस ने आरोपी के मां, भाई और भाभी को हिरासत में ले थाना ले आई है। मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया की तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रण कर लिया गया है। परिजनों की कुछ मांग थी जिसको सुन लिया गया है और परिजनों को आश्वासन भी दिया गया है की आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही आरोपी के कुछ परिजनों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। फिलहाल अभी स्थिति सामान्य है।