PATNA : 17 वीं विधानसभा के गठन और स्पीकर का चुनाव संपन्न होने के बाद विधानमंडल के दोनों सदनों की बैठकें होंगी. राज्यपाल फागू चौहान आज संयुक्त सदन को संबोधित करेंगे. राज्यपाल सेंट्रल हॉल में अभिभाषण करेंगे.
सुबह 11:00 बजे बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. विधान परिषद की कार्यवाही भी 11:00 बजे से थोड़ा पहले शुरू होगी. दोनों सदनों की बैठक शुरू होने के बाद राज्यपाल फागू चौहान बिहार विधानमंडल पहुंचेंगे और उन्हें सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह राज्यपाल फागू चौहान का स्वागत करेंगे. इसके बाद सेंट्रल हॉल में राज्यपाल का अभिभाषण होगा
संयुक्त सदन को संबोधित करने के बाद राज्यपाल विधानमंडल से रवाना हो जाएंगे. इसके बाद दोनों सदन अपने-अपने ऑर्डर में होंगे. विधानसभा और विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष की तरफ से धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा जिस पर चर्चा भी होगी.