संविधान दिवस पर संसद का संयुक्त सत्र, देश का संविधान सबसे बड़ा और पवित्र ग्रंथ है- पीएम मोदी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Nov 2019 11:41:02 AM IST

संविधान दिवस पर संसद का संयुक्त सत्र, देश का संविधान सबसे बड़ा और पवित्र ग्रंथ है- पीएम मोदी

- फ़ोटो

DELHI: 70वें संविधान दिवस के मौके पर आज संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों का संयुक्त सत्र चल रहा है. संसद के संयुक्त सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बाबा साहेब अंबेडकर को नमन किया. पीएम मोदी ने कहा कि संविधान हमारे लिए सबसे बड़ा और पवित्र ग्रंथ है. हमारा संविधान इतना व्यापक इसलिए है, क्योंकि उसने बाहर के प्रकाश के लिए अपने खिड़कियां खुली रखी हैं.




पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संविधान वैश्विक लोकतंत्र की सर्वोत्कृष्ट उपलब्धि है. यह न केवल अधिकारों के प्रति सजग रखता है बल्कि हमारे कर्तव्यों के प्रति जागरूक भी बनाता है. उन्होंने कहा कि हमारे संविधान की मजबूती के कारण ही हम एक भारत-श्रेष्ठ भारत की दिशा में आगे बढ़ पाए हैं. हमने तमाम सुधार संविधान की मर्यादा में रहकर किए हैं.

 

पीएम मोदी ने 26/11 का जिक्र करते हुए कहा कि नवंबर हमें दर्द भी पहुंचाता है. पीएम ने कहा कि भारत की महान परंपराओं, हजारों साल की सांस्कृतिक विरासत को आज के ही दिन मुंबई में आतंकवादी मंसूबों ने छलनी करने का प्रयास किया था. मैं वहां मारी गईं सभी महान आत्माओं को नमन करता हूं.