PATNA : पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी अपनी पार्टी की कमान बेटे संतोष सुमन को सौंप सकते हैं. 18 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संतोष सुमन की ताजपोशी राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर हो सकती है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय परिषद की आज अहम बैठक आयोजित हो रही है. इस बैठक में जीतन राम मांझी समेत राष्ट्रीय परिषद के तमाम सदस्य और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के विधायक भी शामिल हो रहे हैं.
मांझी ने इसके पहले संतोष सुमन को नीतीश कैबिनेट में अपनी पार्टी के कोटे से जगह दिलवाई थी और अब यह माना जा रहा है कि उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाया जाएगा. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अंदरूनी सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक संतोष सुमन को नेतृत्व की कमान देने के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की पूरी प्रक्रिया और फिर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का इंतजार किया जाएगा. स्टैंड रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर बुलाई गई राष्ट्रीय परिषद की बैठक के के दौरान वहां मौजूद हम के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी यह कहा है कि संतोष सुमन अगर पार्टी की कमान संभालते हैं तो इससे कार्यकर्ताओं के अंदर नया उत्साह भरेगा.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने फर्स्ट बिहार से बातचीत में कहा है कि जीतन राम मांझी लगातार जनहित के लिए काम करते रहे हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान बढ़िया प्रदर्शन किया लेकिन संतोष सुमन को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का फैसला राष्ट्रीय कार्यकारिणी में होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनावी प्रक्रिया के दौरान जो नामांकन करेगा उसके बाद ही नए अध्यक्ष का चुनाव होगा. दानिश रिजवान ने कहा है कि अगर संतोष सुमन पार्टी की कमान संभालते हैं तो निश्चित तौर पर युवाओं में पार्टी का प्रभाव बढ़ेगा.