संसदीय समिति की बैठक से राहुल गांधी का वॉक आउट, CDS विपिन रावत के सामने लद्दाख का मुद्दा उठाना चाहते थे

संसदीय समिति की बैठक से राहुल गांधी का वॉक आउट, CDS विपिन रावत के सामने लद्दाख का मुद्दा उठाना चाहते थे

DELHI : कोरोना का हवाला देते हुए संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया जा रहा है लेकिन संसदीय समिति की बैठक में जबरदस्त हंगामा हुआ है. दिल्ली में रक्षा मामलों से जुड़ी संसदीय समिति की बैठक में शामिल हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वॉक आउट कर दिया है. राहुल गांधी आज इस संसदीय समिति की बैठक में शामिल हुए थे. वह इस बैठक में लद्दाख समेत राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों को उठाना चाहते थे लेकिन समिति के अध्यक्ष ने इसकी इजाजत नहीं दी. जिसके बाद राहुल गांधी ने बैठक से वॉकआउट कर दिया.


इस बैठक में समिति के अन्य सदस्यों के साथ साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत पर भी शामिल हो रहे थे. बैठक के लिए सेना की वर्दी समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हो रही थी लेकिन राहुल गांधी ने इस पर आपत्ति जताते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की मांग की. राहुल ने कहा कि वर्दी पर चर्चा करने की बजाय हमें लद्दाख और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए. लद्दाख में तैनात सशस्त्र बलों को मजबूत करने के बारे में हमें सोचना चाहिए. राहुल ने समिति की बैठक में इस पर बोलना चाहा लेकिन अध्यक्ष ने इसकी अनुमति नहीं दी, जिसके बाद वह बैठक छोड़कर निकल गए.


राहुल गांधी के बैठक से निकलने के साथ-साथ कांग्रेस सांसद राजीव सातव और रेवंथ रेड्डी भी बाहर निकल गए. राहुल गांधी का कहना था कि हमें मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए. संसदीय समिति उसकी बजाए बेवजह की बातों पर चर्चा कर रही है. राहुल गांधी इसके पहले भी लद्दाख और भारत चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार को घेरने रहे हैं. अब एक बार फिर उन्होंने संसदीय समिति की बैठक में लेकर इस मामले को गरमा दिया है.