सांसद प्रिंस राज के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की पुलिस जांच शुरू, स्वाति पटेल की शिकायत पर एक्शन

सांसद प्रिंस राज के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की पुलिस जांच शुरू, स्वाति पटेल की शिकायत पर एक्शन

DELHI : एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के खिलाफ बगावत करने वाले सांसद प्रिंस राज फिलहाल अपनी ही परेशानियों में उलझ कर रह गए हैं। हालात यह हैं कि प्रिंस राज पारस खेमे की तरफ से बुलाई गई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने गुरुवार को पटना भी नहीं आ पाए। सांसद प्रिंस राज के खिलाफ यौन शोषण का जो आरोप लगा है उस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्वाति पटेल की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर सांसद प्रिंस राज के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 


पुलिस ने सांसद प्रिंस राज की तरफ से स्वाति पटेल के ऊपर ब्लैकमेलिंग के लगाए गए आरोपों के मामले को भी पुलिस देख रही है। कनॉट प्लेस थाने की पुलिस ने संसद मार्ग थाने से स्वाति पटेल के खिलाफ दर्ज कंप्लेन के मामले में पूरी डिटेल मंगाई है। आपको बता दें कि स्वाति पटेल ने दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में प्रिंस राज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने सांसद प्रिंस राज के ऊपर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया। नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश किया और फिर बाद में उसके साथ रेप किया गया। सांसद प्रिंस राज की तरफ से संसद मार्ग थाने में एक कम्प्लेन पहले से दर्ज है। इसमें स्वाति पटेल के ऊपर आरोप लगाया गया है की स्वाति पटेल सांसद को ब्लैकमेल कर रही है। पुलिस अब तेजी के साथ इन दोनों शिकायतों की जांच कर रही है।


पशुपति कुमार पारस जिन पांच सांसदों के सहारे लोजपा को अपने कंट्रोल में लेने के दावे कर रहे हैं उन्हीं पांच सांसदों में से एक प्रिंस राज गुरुवार को बैठक से गायब दिखे. पटना में सूरजभान के घर पर आज पारस कैंप ने राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक कर नया अध्यक्ष चुनने का एलान किया था. लेकिन उसमें प्रिंस राज ही नहीं पहुंचे. सांसद होने के नाते प्रिंस राज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति के पदेन सदस्य हैं. लेकिन चाचा की बैठक में भी भतीजा नहीं पहुंचे.