संसद में दूसरे दिन भी गूंजा ड्रग्स का मुद्दा,जया बच्चन ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की कोशिश

संसद में दूसरे दिन भी गूंजा ड्रग्स का मुद्दा,जया बच्चन ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की कोशिश

DESK :  बॉलीवुड में इन दिनों काफी हलचल है. चाहे मामला ड्रग्स का हो या फिर कंगना रनौत के बयानों को लेकर. इन सभी मुद्दों पर बॉलीवुड दो खेमे में बटता नज़र आ रहा है. आज इस मुद्दे की गूंज संसद में भी सुनाई दी. 


इस मुद्दे को संसद में अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की संसद जया बच्चन ने उठाया है. जया बच्चन ने कहा की इन दिनों बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश चल रही है. सोशल मीडिया पर फिल्म जगत से जुड़े लोगों के खिलाफ कैम्पेन चलाया जा रहा है. दुःख की बात ये है कि इसे कोई और नहीं बल्कि वही लोग हवा दे रहे हैं  जो सालों तक इंडस्ट्री से जुड़े रहे. फिल्म इंडस्ट्री के सहारे ही नाम कमाया लेकिन अब इसे गटर कह रहे हैं. मैं इसका समर्थन नहीं करती हूं. 


अपने बयान में सपा सांसद ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई वादे किए गए, लेकिन वो कभी पूरे नहीं हुए. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हर रोज 5 लाख लोगों को सीधा रोजगार देती है. जब कोई आपदा आती है तो बॉलीवुड के ही लोग पैसे के रूप में सबसे ज्यादा सहयोग देते हैं. साथ ही देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने की बात हो तो इसमें भी बॉलीवुड से जुड़े लोगों का ही नाम सबसे ऊपर आता है. 


देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है ऐसे में चीजों से ध्यान हटाने के लिए हमारा इस्तेमाल किया जा रहा है. सपा सांसद ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को लेकर सर्कार द्वारा कई वादे किए गए, लेकिन उन वादों पर आज तक अमल नहीं हुआ. सरकार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के समर्थन में आना चाहिए. ये इंडस्ट्री हमेशा सरकार को मदद देने के लिए आगे आती रही है. सरकार जो भी अच्छा काम करती है हम उसका समर्थन करते हैं. कुछ खराब लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री की छवि को खराब नहीं कर सकते. 


हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किसान पर निशाना साधते हुए जया बच्चन ने कहा कि कल लोकसभा में एक सांसद ने बॉलीवुड को लेकर बयान दिया. जो बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही हैं. ये शेम है. जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद करते हैं. ये गलत बात है.