संसद में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2020, निर्मला सीताराम ने लोकसभा में रखी रिपोर्ट

संसद में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2020, निर्मला सीताराम ने लोकसभा में रखी रिपोर्ट

DELHI : संसद में शनिवार को पेश होने वाले आम बजट के पहले केंद्र सरकार की तरफ से आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2020 पेश किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में पेश किया है। इस रिपोर्ट में देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है।

वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए  सर्वेक्षण रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2020-21 में विकास दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है. वहीं इस से पहले संसद के बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नागरिकता संशोधन कानून की जमकर तारीफ की. 

प्रेसिडेंट ने कहा कि सरकार ने शरणार्थियों के लिए CAA जैसा ऐतिहासिक कानून लाया. राष्ट्रपति ने CAA को गांधीजी का सपना बताया. उन्होंने कहा कि गांधी जी की इच्छा को CAA बनाकर उनका सपना पूरा किया गया.