महाराष्ट्र के 'महाभारत' पर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का जोरदार हंगामा, राहुल गांधी ने कहा- लोकतंत्र की हत्या हुई

महाराष्ट्र के 'महाभारत' पर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का जोरदार हंगामा, राहुल गांधी ने कहा- लोकतंत्र की हत्या हुई

DELHI: संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठवां दिन है. सदन की कार्यवाही आज जैसे ही शुरू हुई दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. महाराष्ट्र के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. 


महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के मुद्दे पर लोकसभा में राहुल गांधी ने बयान दिया. राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है. राहुल गांधी ने कहा कि 'मैं आज यहां सवाल पूछने आया था. लेकिन सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है. इसलिए मेरे सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है'.


राहुल गांधी के बयान के बाद लोकसभा में भारी हंगामा हुआ. भारी हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. वहीं महाराष्ट्र के मुद्दे पर राज्यसभा में भी विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. जिसके बाद राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.