संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, विपक्ष में आयी शिवसेना ने पहले ही दिन दिखाए तेवर

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, विपक्ष में आयी शिवसेना ने पहले ही दिन दिखाए तेवर

DELHI : संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। लोकसभा की कार्यवाही स्पीकर ओम बिरला के प्रारंभिक संबोधन के साथ हुई है। लोकसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, राम जेठमलानी और गुरूदास दासगुप्ता को श्रद्धांजलि दी गई है। 


लंबे अरसे बाद विपक्ष की भूमिका में आए शिवसेना ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन अपने कड़े तेवर दिखाए हैं। शिवसेना ने महाराष्ट्र में किसानों के मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए कार्यस्थगन का प्रस्ताव दिया है। शिवसेना ने संसद की कार्यवाही शुरू होने के पहले प्रदर्शन भी किया है।  शिवसेना ने अपने रुख से एनडीए को यह बता दिया है कि अब वह मजबूत विपक्ष की भूमिका में दिखेगा। 


तृणमूल कांग्रेस की तरफ से लोकसभा में नेशनल कांफ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्लाह के मुद्दे पर कार्यस्थगन का प्रस्ताव दिया गया। पहले दिन कांग्रेस ने हमलावर होने की वजह है यह मैसेज देने की कोशिश की है कि वह शीतकालीन सत्र में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सरकार को जनहित के मुद्दों पर घेरेगी।