भारतीय संसदीय समूह की वार्षिक बैठक, पूर्व सांसद आर.के.सिन्हा हुए शामिल

भारतीय संसदीय समूह की वार्षिक बैठक, पूर्व सांसद आर.के.सिन्हा हुए शामिल

DESK: लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला की अध्‍यक्षता में शुक्रवार को संसद भवन परिसर में भारतीय संसदीय समूह की वार्षिक आम बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी के संस्थापक सदस्य व पूर्व सांसद आर.के.सिन्हा, राज्‍यसभा के उपसभापति हरिवंश, सदन के नेता पीयूष गोयल समेत दोनों सदन के 100 से ज्‍यादा सांसद मौजूद रहे।

 

बीजेपी के संस्थापक सदस्य व पूर्व सांसद आर.के.सिन्हा आईपी के आजीवन सदस्य हैं। इंडियन पार्लियामेंट्री ग्रुप की वार्षिक बैठक के बाद आर.के.सिन्हा ने बताया कि इस दौरान हुकुमदेव नारायण यादव, राजीव प्रताप रूडी, वीरेन्द्र सिंह मस्त, राजेन्द्र अग्रवाल, रामेश्वर ठाकुर, रेणु देवी  अनेकों पुराने मित्रों से मुलाकात हुई। बैठक में उनके बगल में अश्विनी चौबे और पूर्व मंत्री विजय गोयल भी बैठे थे। 


इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर लोकतांत्रिक देशों के साथ अपने विचारों में भारतीय संसदीय समूह की अहम भूमिका है। भारतीय संसदीय समूह विभिन्न देशों के साथ संसदीय डिप्लोमेसी को बढ़ावा देता है। लोकतांत्रिक संस्थाओं को और सशक्त, मजबूत और पारदर्शी बनाने में भारतीय संसदीय संघ समूह का अहम योगदान है।