Patna News: पटना की सड़कों पर लगे 'गुंडा राज' के पोस्टर, मोदी-नीतीश-सम्राट की तस्वीरें, कारोबारियों की हत्या का ब्यौरा Patna News: पटना की सड़कों पर लगे 'गुंडा राज' के पोस्टर, मोदी-नीतीश-सम्राट की तस्वीरें, कारोबारियों की हत्या का ब्यौरा Bihar News: पत्नी के जाने का दुख बर्दाश्त नहीं कर पाया पति, कर ली खुद की भी जीवन लीला समाप्त Bihar Politics: ‘लालू राज में अपराधियों के लिए सीएम हाउस था गेस्ट रूम’ नित्यानंद राय का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू राज में अपराधियों के लिए सीएम हाउस था गेस्ट रूम’ नित्यानंद राय का बड़ा हमला Bihar Crime News: नाबालिग ने जीजा पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, बहन ने कहा "ये झूठ बोल रही" Bihar Crime News: बिहार में पत्नी ने पति को दी खौफनाक मौत, 17 से अधिक बार चाकू से गोदा, आंखें फोड़ दी; हैरान कर देगी हत्या की वजह Pm Modi Bihar Visit: 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा, मोतिहारी में देंगे 7196 करोड़ की योजनाओं की सौगात Pm Modi Bihar Visit: 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा, मोतिहारी में देंगे 7196 करोड़ की योजनाओं की सौगात Bihar Crime News: बेरहमी से हत्या करने के बाद महिला के शव को जलाया, संपत्ति विवाद में वारदात को अंजाम देने की आशंका
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 18 May 2024 03:43:19 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA : पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने कहा कि कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल में करोड़ों की आबादी है, फिर भी खेल संसाधनों का घोर अभाव है। पटियाला (पंजाब) की तर्ज पर विभिन्न खेलों का विकास होना चाहिए। यहां के खिलाड़ियों को एनआईएस प्रशिक्षण के लिए बिहार से बाहर जाना पड़ता है। पड़ोसी देश नेपाल से कोसी-सीमांचल एवं मिथिलांचल का बेटी रोटी का संबंध है। इसको खेल एवं सांस्कृतिक के माध्यम से और आगे बढ़ाने का प्रयास करना है। कोसी-सीमांचल एवं मिथिलांचल के जिलों में विभिन्न खेलों का बेहतरीन माहौल भी है। विभिन्न खेलों के खिलाड़ी जिला एवं राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
संजीव मिश्रा ने कहा कि विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के लिए बिहार सरकार को स्पोर्ट्स हॉस्टल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एवं स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पर भी काम करने की आवश्यकता है। कोसी-सीमांचल एवं मिथिलांचल के खिलाड़ियों को भी बेहतर प्रशिक्षण मिले और एनआईएस प्रशिक्षक के तौर पर रोजगार मिले, यही हम सबों का प्रयास होना चाहिए। यहां के हजारों बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सकेगा और समृद्धिशाली जिलों में शामिल हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि मिथिलांचल के बाद पूणिया में भी एअरपोर्ट, रेल मार्ग एवं सड़क मार्ग से जुड़ने जा रहा है। भविष्य में कोसी सीमांचल एवं मिथिलांचल आर्थिक रूप से समृद्ध हो जाएगा और रोजगार के भी नए-नए अवसर खुलेंगे। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन से जिलों का समृद्धशाली विकास व रोजगार अवसर बढ़ेगा। विभिन्न खेलों के प्रतिभाशाली युवा पीढ़ी को अपने घरों में ही बेहतर सुविधाएं मिलने से काफी लाभ होगा और आने वाले पीढ़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध मिल सकेगा।
संजीव मिश्रा ने कहा कि कोसी- सीमांचल एवं मिथिलांचल में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कुश्ती अनेकों खिलाड़ियों ने जिला व राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने जिलों का नाम रोशन किया है। कोसी-सीमांचल एवं मिथिलांचल में छोटे-बड़े अनेक खेल मैदान उपलब्ध है। केवल खेलों के अनुरूप विकसित करने की आवश्यकता है।
इस दौरान वे संत पीटर स्कूल (हिंदी मिडियम) पूर्णिया में स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बतौर अतिथि शामिल हुए और कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।