ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME : बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम से लौट रहे टीचर को मारी गोली Patna Airport : इसी महीने चालु होगा नया टर्मिनल भवन, हवाई अड्डा पहुंचने का भी बदलेगा रास्ता Republic Day 2025: पनोरमा पब्लिक स्कूल में पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन संजीव मिश्रा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज NITISH KUMAR : बिहार में अब AI तकनीक से होगी पुलों की निगरानी, तय होंगे इंजीनियरों के काम; जानिए नीतीश सरकार का क्या है प्लान Corrupt Officers Of Bihar: धनकुबेर DEO 'प्रवीण' से भी बड़ी पांच मछली ! डीईओ रहते सभी के अकूत संपत्ति बनाने की खबर...अब छुपाने में जुटे Bihar News: बिहार में उद्योग विभाग की झांकी को मिला पहला स्थान..मंत्री नीतीश मिश्रा ने पूरी टीम को दी बधाई Republic Day 2025: पीला साफा, भूरा कोट… इस साल गणतंत्र दिवस पर नए लुक में नजर आए PM मोदी; जानिए क्या है ख़ास Rape of female constable: 'मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई ...', महिला सिपाही के साथ नेवी के जवान ने शादी का झांसा देकर किया गंदा काम; अब ऐसे सच आया सामने Bihar News: महिला टीचर वसूली कर 'थैली' भर रही थीं...मैडम का वीडियो आ गया सामने, इसके बाद तो.... Republic Day 2025 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया ध्वजारोहण, आन-बान-शान से लहराया तिरंगा

संजीव मिश्रा ने खेल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन : बोले- कोसी-सीमांचल और मिथिलांचल में खेल के लिए संसाधनों की घोर कमी ; स्पोर्ट्स के जानकारों के साथ जल्द करेंगे बैठक

संजीव मिश्रा ने खेल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन : बोले- कोसी-सीमांचल और मिथिलांचल में खेल के लिए संसाधनों की घोर कमी ; स्पोर्ट्स के जानकारों के साथ जल्द करेंगे बैठक

18-May-2024 03:43 PM

PURNEA : पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने कहा कि कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल में करोड़ों की आबादी है, फिर भी खेल संसाधनों का घोर अभाव है। पटियाला (पंजाब) की तर्ज पर विभिन्न खेलों का विकास होना चाहिए। यहां के खिलाड़ियों को एनआईएस प्रशिक्षण के लिए बिहार से बाहर जाना पड़ता है। पड़ोसी देश नेपाल से कोसी-सीमांचल एवं मिथिलांचल का बेटी रोटी का संबंध है। इसको खेल एवं सांस्कृतिक के माध्यम से और आगे बढ़ाने का प्रयास करना है। कोसी-सीमांचल एवं मिथिलांचल के जिलों में विभिन्न खेलों का बेहतरीन माहौल भी है। विभिन्न खेलों के खिलाड़ी जिला एवं राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।


संजीव मिश्रा ने कहा कि विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के लिए बिहार सरकार को स्पोर्ट्स हॉस्टल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एवं स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पर भी काम करने की आवश्यकता है। कोसी-सीमांचल एवं मिथिलांचल के खिलाड़ियों को भी बेहतर प्रशिक्षण मिले और एनआईएस प्रशिक्षक के तौर पर रोजगार मिले, यही हम सबों का प्रयास होना चाहिए। यहां के हजारों बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सकेगा और समृद्धिशाली जिलों में शामिल हो सकेगा।


उन्होंने कहा कि मिथिलांचल के बाद पूणिया में भी एअरपोर्ट, रेल मार्ग एवं सड़क मार्ग से जुड़ने जा रहा है। भविष्य में कोसी सीमांचल एवं मिथिलांचल आर्थिक रूप से समृद्ध हो जाएगा और रोजगार के भी नए-नए अवसर खुलेंगे। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन से जिलों का समृद्धशाली विकास व रोजगार अवसर बढ़ेगा। विभिन्न खेलों के प्रतिभाशाली युवा पीढ़ी को अपने घरों में ही बेहतर सुविधाएं मिलने से काफी लाभ होगा और आने वाले पीढ़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध मिल सकेगा।


संजीव मिश्रा ने कहा कि कोसी- सीमांचल एवं मिथिलांचल में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कुश्ती अनेकों खिलाड़ियों ने जिला व राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने जिलों का नाम रोशन किया है। कोसी-सीमांचल एवं मिथिलांचल में छोटे-बड़े अनेक खेल मैदान उपलब्ध है। केवल खेलों के अनुरूप विकसित करने की आवश्यकता है।


इस दौरान वे संत पीटर स्कूल (हिंदी मिडियम) पूर्णिया में स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बतौर अतिथि शामिल हुए और कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।