गुप्तेश्वर पांडेय पर राउत ने फिर बोला हमला, अपने चुनावी लाभ के लिए महाराष्ट्र-बिहार के लोगों को लड़ाना चाहते थे

गुप्तेश्वर पांडेय पर राउत ने फिर बोला हमला, अपने चुनावी लाभ के लिए महाराष्ट्र-बिहार के लोगों को लड़ाना चाहते थे

PATNA: डीजीपी पद से वीआरएस देकर राजनीति में आए गुप्तेश्वर पांडेय पर शिवसेना नेता संजय राउत ने फिर पलटवार किया हैं. संजय राउत ने कहा कि अपने चुनावी लाभ के लिए गुप्तेश्वर पांडेय बिहार और महाराष्ट्र के लोगों को लड़ाना चाहते थे. वह भी तब जब वह बिहार के डीजीपी के पद पर थे. 

मुंबई पुलिस की छवि की खराब

संजय राउत ने कहा कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के राजनीति में आने पर कहा कि हमारी आपत्ति इस पर थी कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस की छवि खराब करने की कोशिश की. जब वह डीजीपी थे, तब उन्होंने अपने लाभ के लिए पुलिस और दोनों राज्यों के लोगों के बीच दरार डालने की कोशिश की. यही नहीं उन्होंने मुंबई पुलिस की छवि खराब की.

बिहार में चुनाव लड़ने पर लेंगे फैसला

संजय राउत ने बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि बहुत लोगों की मांग है कि शिवसेना बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़े. इसको लेकर सीएम उद्धव ठाकरे से बातचीत होगी. अगर उनकी सहमति मिलती है तो शिवसेना बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ने पर फैसला कर सकती है.