इंदिरा गांधी पर दिये संजय राउत के बयान से बवाल, कांग्रेस ने मांगा सबूत तो BJP ने कहा 'कांग्रेस-अंडरवर्ल्ड का है पुराना रिश्ता'

इंदिरा गांधी पर दिये संजय राउत के बयान से बवाल, कांग्रेस ने मांगा सबूत तो BJP ने कहा 'कांग्रेस-अंडरवर्ल्ड का है पुराना रिश्ता'

MUMBAI: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर दिये शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के बयान से बवाल मच गया है. संजय राउत ने दावा किया है कि इंदिरा गांधी मुंबई के पायधुनी इलाके में अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने जाती थीं. संजय राउत के इसी बयान पर सियासी घमासान मच गया है.


कांग्रेस ने संजय राउत से सबूत मांगे हैं तो वहीं बीजेपी भी इस डिबेट में कूद पड़ी है. बीजेपी ने इसकी सीबीआई जांच की मांग की है साथ ही आरोप लगाते हुए कहा है कि अंडरवर्ल्ड और कांग्रेस का पुराना रिश्ता है. कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सापरा ने कहा है कि, ‘संजय राउत ने जो कहा है, वह उसका सबूत दें, हम इस बयान को सही नहीं मानते हैं..महाराष्ट्र में शिवसेना ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है.'


संजय राउत के बयान पर बीजेपी नेता आशीष सैलार ने कहा है कि, ‘संजय राउत ने जो कहा है, अगर वह सही है तो इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. संजय राउत को अपने दावे पर सबूत भी पेश करना चाहिए और कांग्रेस को उनके इस बयान का खंडन भी करना चाहिए.' उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अंडरवर्ल्ड और कांग्रेस का रिश्ता पुराना है. आपको बता दें कि मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय राउत ने कहा था कि, ‘आज अंडरवर्ल्ड में चिंदीगिरी होती है. हमने अंडरवर्ल्ड का वो समय देखा है, जब डॉन हाजी मस्तान मंत्रालय पहुंचता था तो लोग उसके स्वागत में बाहर आकर खड़े हो जाते थे.’ उन्होंने कहा कि, 'देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांदी भी मुंबई के पहले डॉन करीम लाला से पायधुनी इलाके में मिलने जाती थीं. मैं वो शख्स हूं जिसने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को फटकार तक लगाई है.’