1st Bihar Published by: Updated Fri, 04 Oct 2019 12:18:47 PM IST
- फ़ोटो
MUMBAI: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. विधानसभा चुनाव में अपने पसंद के उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय निरुपम ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है.
कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं करने के ऐलान के बाद संजय निरुपम ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे लोगों में समझ की कमी है. पार्टी ने योग्य लोगों के साथ न्याय नहीं किया. संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ जुड़े लोग साजिश रच रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 'राहुल गांधी से जुड़े लोगों को पार्टी में अलग-थलग किया जा रहा है. ऐसा ही चलता रहा तो वह लंबे समय तक कांग्रेस में नहीं रह पाएंगे.' भड़के संजय निरुपम ने कहा कि 'कांग्रेस के पूरे मॉडल में ही खामियां हैं. ऐसा लगता है कि जैसे पार्टी को संघर्ष करने वाले लोगों की जरूरत नहीं है. तीन-चार सीटों को छोड़ दिया जाए तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बाकी सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त हो जाएगी.'