संजय जायसवाल ने व्यापारियों से कहा - कर्मचारियों को 500 रूपये देकर वोट दिलवायें, किशनगंज में BJP प्रदेश अध्यक्ष पर केस दर्ज

संजय जायसवाल ने व्यापारियों से कहा - कर्मचारियों को 500 रूपये देकर वोट दिलवायें, किशनगंज में BJP प्रदेश अध्यक्ष पर केस दर्ज

KISHANGANJ : बिहार BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस गये हैं. संजय जायसवाल पर ये आरोप है कि उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे अपने कर्मचारियों को 500 रूपये देकर वोट करवायें. किशनगंज थाने में संजय जायसवाल के साथ ही उप चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार स्वीटी सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमा
दरअसल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल 16 अक्टूबर को किशनगंज में हो रहे विधानसभा उप चुनाव में अपनी पार्टी की उम्मीदवार स्वीटी सिंह के पक्ष में प्रचार करने गये थे. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की एक सभा को संबोधित किया. सभा का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व्यापारियों को कह रहे हैं कि वे अपने कर्मचारियों को 500 रूपये देकर भी उप चुनाव में वोट करवायें. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ये भी कहते सुने जा रहे हैं कि उप चुनाव में वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने के लिए व्यापारी से सुनिश्चित करें कि उनके कर्मचारियों ने वोटिंग की है. 

प्रशासन ने दर्ज कराया केस
संजय जायसवाल के भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीओ ने उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया है. इसके बाद किशनगंज के सीओ ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. किशनगंज के ADM शहनवाज अहमद नियाजी ने कहा कि वायरल हुआ वीडियो प्रथम दृष्टया सही लग रहा है. उसमें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी नजर आ रहा है. इसके बाद ही केस दर्ज करने का फैसला लिया गया है. 

किशनगंज में कल होना है मतदान
गौरतलब है किशनगंज समेत बिहार की पांच विधानसभा सीटों नाथनगर, दरौंदा, सिमरी बख्तियारपुर और बेलहर पर उपचुनाव हो रहे हैं जहां कल वोटिंग होनी है. इसके साथ ही समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है और  वहां भी 21 अक्टूबर को ही वोटिंग होगी. इन सभी सीटों के परिणाम 24 अक्टूबर को आयेंगे. 

वोटिंग के लिए पैसों की बात कर विवादों में घिरे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, SDO ने केस दर्ज करने का दिया आदेश