वोटिंग के लिए पैसों की बात कर विवादों में घिरे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, SDO ने केस दर्ज करने का दिया आदेश

वोटिंग के लिए पैसों की बात कर विवादों में घिरे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, SDO ने केस दर्ज करने का दिया आदेश

PATNA : बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल विवादों में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि वह किशनगंज में व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान संजय जायसवाल ने व्यापारियों से कहा कि वह मतदान के दिन अपने स्टाफ को 500-500 रुपए दें. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान को चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है. इस बयान के बाद एसडीओ ने केस दर्ज करने का आदेश दे लिया है.

संजय जायसवाल ने कहा कि आम चुनाव के दिन वोटर गायब रहते है. अभी चुनाव में जिन नामों को जुड़वाया है उनसे वोट भी दिलवाए. हालांकि इस बयान के बाद जायसवाल ने सफाई दी और कहा कि वह इस तरह के बयान नहीं दिए है. 

जायसवाल के बयान के बाद राजनीति भी होने लगी है.  राजद नेता मृत्युजंय तिवारी ने कहा कि भाजपा का यही असली चेहरा है. ऐसे में चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए. बता दें कि किशनगंज समेत बिहार में विधानसभा के 5 और लोकसभा के एक सीट पर उप चुनाव 21 अक्टूबर को होने वाला है. किशनगंज में भाजपा की प्रत्यााशी चुनावी मैदान में है.