संजय जायसवाल ने किया बड़ा खुलासा, तेजस्वी को जेल भेजने के लिए बेचैन थे नीतीश

संजय जायसवाल ने किया बड़ा खुलासा, तेजस्वी को जेल भेजने के लिए बेचैन थे नीतीश

PATNA: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में जब एनडीए की सरकार थी और वक्त तेजस्वी यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे। तब नीतीश कुमार इस बात से परेशान रहते थे कि तेजस्वी यादव को अब तक जेल क्यों नहीं भेजा गया। 


संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के लोग भी इस तरह की बातें करते थे। संजय जायसवाल आगे कहते हैं कि जब बीजेपी सरकार में शामिल थी तब उस वक्त हम पर भी प्रेशर बनाया जाता था कि तेजस्वी यादव जेल क्यों नहीं जा रहे हैं। लेकिन आज स्थितियां अलग दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि मामला 2004 से 2009 के बीच हुए रेलवे भर्ती घोटाले से जुड़ा है। जमीन के बदले सरकारी नौकरी दिये जाने के मामले में कानून अपना काम कर रही है। जो चीजे है वो बिलकुल सामने है जिन्होंने नौकरी के बदले जमीन दिया वो जेल जाएंगे।  


वहीं मोकामा और गोपालगंज में होने वाले उपचुाव पर कहा कि आज चुनाव समिति की बैठक है जिसमें सभी नामों की चर्चा होगी जो नाम चुनाव समिति से छन कर आएगी उसे पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजे जिसके बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति मोकामा के लोगों में भारी नाराजगी है। बीजेपी जिसे भी टिकट देगी उसकी जीत निश्चित हैं। अपराधी को टिकट देकर मोकामा की धरती को खराब करने का काम किया है। नीतीश कुमार अपराधियों को बचाते है और फंसाते भी है। नीतीश कुमार रबड़ स्टाम्प मुख्यमंत्री है। जो तेजस्वी आदेश करते हैं उसका पालन वे करते हैं। 


अपहरण के एक मामले में फरार चल रहे पूर्व मंत्री कार्तिकेय सिंह पर कहा जो व्यक्ति खुलेआम मोकामा में दौरा कर रहा है उसे पुलिस से पकड़वाने की हिम्मत भी नीतीश कुमार में नहीं है। जिन्होंने नौकरी के बदले जमीन दिया वे जेल जाएंगे। संजय जायसवाल ने आगे कहा कि बिहार में 2024 में 36 से ज्यादा सीटे जीतकर नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने में यूपी के सबसे ज्यादा सांसद बिहार के रहे यही हमारा लक्ष्य है यह बिहार की जनता जरूर देखेगी।