संजय जायसवाल बोले...मुंगेर की घटना प्रतिष्ठा का विषय, दोषी कोई भी हो उसको मिलेगी सजा

संजय जायसवाल बोले...मुंगेर की घटना प्रतिष्ठा का विषय, दोषी कोई भी हो उसको मिलेगी सजा

PATNA: मुंगेर में पुलिस फायरिंग और बवाल के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का बयान आया है. जायसवाल ने कहा कि मुंगेर की घटना प्रतिष्ठा का विषय है. जायसवाल ने कहा कि मुंगेर पुलिस फायरिंग के दोषी कोई भी हो. हमलोग उसकी जांच कराएंगे. दोषी जो भी होगा उसको कड़ी सजा हमलोग दिलाएंगे. मुंगेर की घटना काफी दुखी है. हमलोग इसकी अच्छे से जांच कराएंगे. वहां की जनता को हमलोग भरोसा देते हैं. 

तेजस्वी को कराएंगे 10वीं पास

संजय जायसवाल ने तेजस्वी पर हमला बोला और कहा कि मान लीजिये की किसी के माता पिता ने उन्हें 10वीं पास नहीं करा सके. जिन्होंने चरवाहा विद्यालय खोलवाया था. 15 साल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहे और कई योजना देने के बाद भी दो मुख्यमंत्री के बेटे 10वीं पास नहीं हो पाते हैं. इस बार हमारी सरकार बनेगी तो हम जरूर कोशिश करेंगे कि जो 10वीं पास नहीं हो पाए. उनको 10वीं पास करवाएंगे.

मुंगेर में तीन  थानों में लगाई आग

भीड़ ने तीन थानों को आग लगाकर जला दिया है. पूर्व सराय थाना और बासुदेवपुर ओपी और कोतवाली को भीड़ ने फूंक डाला है. दोनों थानों की कई गाड़ियों में भीड़ ने आग लगा दी है. लिपि सिंह के ऑफिस और एसडीपीओ के ऑफिस पर भी लोगों ने तोड़फोड़ किया है. बताया जा रहा है कि पाांच  से अधिक थानों पर भीड़ ने हमला और पथराव किया. 


पुलिस पर फायरिंग का आरोप

मुंगेर में पुलिस जबरन मूर्ति विसर्जन करा रही थी. इसका जब लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जब लोग हंगामा करने लगे तो पुलिस ने फायरिंग कर दी. एक युवक की सिर में गोली लगी और उसकी मौत हो गई. जबकि पांच लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना मुंगेर के दीन दयाल चौक के पास हुई. मुंगेर के लोगों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि पहले से परंपरा रही है कि पहले बड़ी देवी का मूर्ति विसर्जन होता है. उसके बाद छोटी मूर्ति का विसर्जन किया जाता है. लेकिन पुलिस जबरन विसर्जन करा रही थी. पुलिस ने इस दौरान बेरहमी से लोगों की पिटाई की है.