1st Bihar Published by: Updated Mon, 22 Feb 2021 09:47:41 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कमिश्नरी के निलंबित कर्मी की संदिग्घ हाल में मौत हो गई है. उनका शव कदमकुआं थाना इलाके के काजीपुर रोड नंबर तीन स्थित सरकारी क्वार्टर नंबर 19 में मिला है.
बताजा जाता है कि पटना कमिश्नरी में कार्यरत राजेश कुमार बक्सर के रहने वाले थे और पिछले दस साल से कमिश्नरी से निलंबित चल रहे थे. रविवार को जब उनके क्वार्टर से बदबू आने लगी तब लोगों को शक हुआ. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो कर्मी का सड़ा-गला शव दिखा. शव देखकर प्रती रहा था कि कर्मी की मौत चार-पांच दिन पहले हो चुकी थी. कमिश्नरी से मृतक कर्मी का पूरा ब्योरा मांगा गया है. आसपास के लोगों ने बताया कि कर्मी काफी दिनों से इस क्वार्टर में रह रहा था, लेकिन किसी से मिलता-जुलता नहीं था. इस बारे में कदमकुआं थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि कर्मी की मानसिक दशा ठीन नहीं थी. वह पिछले दस साल से निलंबित चल रहा था और काजीपुर स्थित 19 नंबर क्वार्टर में वह अकेले ही रहता था.