DESK : संविधान दिवस पर केवड़िया में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश में विकास के लिए वन नेशन -वन इलेक्शन को जरुरी बताया है. पीएम मोदी ने कहा कि आज वन नेशन-वन इलेक्शन भारत की जरुरत है.
भारत में कुछ महीने में कहीं ना कहीं चुनाव हो रहे होते हैं, एसे में इस पर मंथन शुरू होना चाहिए और वन नेशन-वन इलेक्शन की जरुरत हैं. कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा कि अब हमें कागज का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए और डिजिटलकरण की ओर बढ़ना चाहिए. इस मौके पर पीएम नें 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि हम वो जख्म कभी नहीं भूल सकते हैं.
संविधान दिवस के मौके पर पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान की रक्षा में न्यायपालिका की काफी बड़ी भूमिका है. 70 के दशक में इसे भंग करने की कोशिश की गई, लेकिन संविधान ने ही इसका जवाब दिया. इमरजेंसी के दौर के बाद सिस्टम मजबूत भी होता गया, उससे हमें काफी कुछ सीखने को मिला है.