संविदा कर्मियों को लॉकडाउन अवधि का मिलेगा पूरा पैसा, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने जारी किया आदेश

संविदा कर्मियों को लॉकडाउन अवधि का मिलेगा पूरा पैसा, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने जारी किया आदेश

PATNA : शिक्षा विभाग में तैनात संविदाकर्मियों को लॉकडाउन अवधि का पूरा वेतन देने का आदेश जारी किया गया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद परिषद ने डीपीओ को भुगतान के संबंध में निर्देश दिया है। 


खगड़िया के जिला कार्यक्रम समन्वयक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी( प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) को लिखे पत्र में राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने निर्देश दिया है कि कोविड-19 संकट के बीच लॉकडाउन के दौरान वित्त विभाग द्वारा 22 अप्रैल को निर्गत  संकल्प संख्या 2297 के मुताबिक मार्च और अप्रैल माह की लॉकडाउन अवधि में संविदाकर्मी और बाहरी एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत कर्मियों की उपस्थिति उनके संविदा में निर्धारित अवधि के दौरान पूरी मानी जाएगी।


बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक संजय सिंह के जारी निर्देशों के मुताबिक ये तमाम संविदाकर्मी और बाहरी एजेंसी के माध्यम से कार्यरत कर्मी की उपस्थिति की बाध्यता को शिथिल करते हुए उन्हें पहले की तरह मानदेय या मजदूरी के भुगतान का आदेश दिया है।