ऑयल टैंकर जहाज समुद्र में डूबा, प्रैस्टीज फाल्कन के 16 क्रू मेंबर्स लापता; 13 भारतीय शामिल

ऑयल टैंकर जहाज समुद्र में डूबा, प्रैस्टीज फाल्कन के 16 क्रू मेंबर्स लापता; 13 भारतीय शामिल

DESK: बड़ी खबर ओमान से सामने आ रही है, जहां एक ऑयल टैंकर जहाज समुद्र में डूब गया है। ऑयल टैंकर जहाज प्रैस्टीज फाल्कन यमन की तरफ बढ़ रहा था। जहाज पर 16 क्रू मेंबर्स सवार थे। जहाज के डूबने के बाद सभी 16 लोग लापता हो गए हैं। 16 में से 13 क्रू मेंबर्स भारतीय थे जबकि तीन श्रीलंकाई नागरिक बताए जा रहे हैं।


ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र की मानें तो तेज के इस जहाज पर पूर्वी अफ्रीकी देश कोमोरोज का झंडा लगा हुआ था। जानकारी दी गई है कि मंगलवार को तेल टैंकर जहाज ओमान के दुक्म बंदरगाह के पास डूब गया। जहाज के डूबने के बाद से उसपर सवार सभी 16 क्रू मेंबर्स लापता हो गए हैं।


घटना की जानकारी मिलने के बाद लापता क्रू मेंबर्स की समुद्र में तलाश तेज कर दी गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है हालांकि अभी तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है। समुद्र में डूबा जहाज 117 मीटर लंबा था। समुद्री सुरक्षा केंद्र ने एक्स पर हादसे की जानकारी दी है और कहा है कि राहत-बचाव कार्य चलाया जा रहा है और लापता क्रू मेंबर्स को तलाश किया जा रहा है।