समस्तीपुर में शराब कारोबारियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, 4 गिरफ्तार

समस्तीपुर में शराब कारोबारियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, 4 गिरफ्तार

SAMSTIPUR : बिहार में शराबबंदी कानून लागु है। राज्य के अंदर शराब पीने या बेचने पर कड़ा सजा का प्रावधान है। लेकिन, इसके बाबजूद आए दिन किसी न किस जगह पर अवैध शराब कारोबार की सूचना मिलते रहती है और इसपर कार्रवाई को लेकर पुलिस प्रसाशन के तरफ से भी सख्त रवैया अपनाया जाता रहा है। लेकिन, इसी दौरान पुलिस और कारोबारियों के बीच झड़प की ख़बरें भी निकल कर सामने आती रहती है। इसी कड़ी में ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर से जुड़ा हुआ है।  जहां अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला बोल दिया गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को यह सुचना मिली थी की समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र इलाके में कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस द्वारा एक टीम तैयार कर इस इलाके में छापेमारी करने की योजना बनायीं गई।  जिसके बाद अब जब आज टीम छापेमारी करने पहुंची तो शराब कारोबारियों द्वारा हमला बोल दिया गया। इस हमले में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी गयी। साथ ही साथ कई पुलिसकर्मी इस हमले में घायल भी हो गए। बताया जा रहा है कि, शराब कारोबारियों द्वारा पुलिस पर रोड़ेबाजी भी की गई है।


इधर, इस घटना को लेकर इस बात की चर्चा भी की जा रही है यहां शराब कारोबारियों द्वारा कई राउंड फायरिंग भी की गई है। हालांकि पुलिस अधिकारियों के द्वारा गोलीबारी की पुष्टि नहीं की गयी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि भारी संख्या में पुलिस बल इलाके में सघन छापेमारी कर रही है।